अपने बच्चों की बेहतरी के लिए अभिभावक निकाले समय
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अध्यापक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातः कालीन सभा के उपरांत छात्रों ने इस आयोजन की कमान बड़े ही सुनियोजित ढंग से संभाली। छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों तथा अपने अभिभावकों के समक्ष कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिन्हें देखकर उनके अभिभावक व अध्यापक हर्षित हो गए। छात्रों ने अपने उद्बोधन में अध्यापकों का गुणगान कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता,निष्ठा,श्रद्धा और आदर भाव प्रकट किए। अध्यापकों में से महेन्द्र सिंह कौंडल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्रों को बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने छोटे और साधारण सटीक उदाहरण देकर बहुत ही उत्प्रेरक संदेश बच्चों को दिया। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपना कार्य क्षेत्र शिक्षण को ही चुने क्योंकि यह सबसे उत्तम और श्रेष्ठ कार्य क्षेत्र है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा हुई जिसमें भारी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सजग रहने को समय की मांग बताया। प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने अभिभावकों से अपने बच्चों की बेहतरी के लिए समय निकालने का आह्वान किया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ने अभिभावकों का इतनी संख्या में पहुंचने हेतु अभिनंदन किया और कहा कि दाड़लाघाट पाठशाला में प्रधानाचार्य इंदु शर्मा के कार्यकाल में हर गतिविधि को तवज्जो दी जा रही है,यही कारण है कि अभिभावक भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। हेमराज ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां नशे का प्रचलन अधिक बढ़ रहा है और इसे रोकने की हम पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी आ गई है। उन्होंने अध्यापकों को 19, 20 और 21 सितंबर को आयोजित होने वाली चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में अपना सहयोग देने की बात भी कही।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने प्रबंधन समिति की आम सभा में अभिभावकों को अंबुजा फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे सहयोग के बारे में बताया। इस महासभा में प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा अधिकांश अभिभावक उपस्थित रहे।