विकास खंड धर्मपुर को आदर्श बनाना चाहते है बीडीओ रवि बैंस
जिला सोलन के विकास खंड धर्मपुर में सोमवार को नए विकास खंड अधिकारी ने ज्वाइन है। रवि बैंस ने बतौर बीडीओ पदभार ग्रहण किया है। 56 वर्षीय रवि बैंस मूल रूप से सुबाथू ( सोलन ) के रहने वाले है और उनकी छवि एक विकासशील अधिकारी की है। 1990 में बतौर अकाउंटेंट नौकरी शुरू करने वाले बैंस अपनी करीब 30 दशक की नौकरी में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं देते रहे है। अब उनके अनुभव का लाभ विकास खंड धर्मपुर को मिलने जा रहा है। इससे पहले भी बैंस बतौर बीडीओ व अकाउंटेंट धर्मपुर में सेवाएं दे चुके है। रवि ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जनहित योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही वे सुनिश्चित करेंगे कि मनरेगा का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को मिले । उन्होंने कहा वे आम जनता की सेवा में हमेशा उपलब्ध है और वे विकास खंड धर्मपुर को एक आदर्श विकास खंड के तौर पर स्थापित करना चाहते है।