मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे देश के स्तर पर मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी सोलन द्वारा 5 सितम्बर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि जब से भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता में आई है तबसे ही उसने लंबी लड़ाई के बाद हासिल किए गए मजदूरों के अधिकारों पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। इसके अंतर्गत देश में मौजूदा समय में उपलब्ध 44 श्रम कानूनों को बदल कर व उनमे कांट छांट करके उन्हे चार श्रम संहिताओं में बदलने का प्रयास जोरों शोरों से चल रहा है। इस प्रयास में साफ तौर पर सरकार की मजदूरों के अधिकारों को सीमित करने व बड़े पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा दिखाई दे रही है।
किसान सभा इस हमले के विरुद्ध पूरे देश के स्तर पर मजदूरों की रोजी रोटी और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले इन कानूनों को बचाने के लिए मजदूरों के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ेगी और आम जनमानस को भी साथ लेते हुए इस फैसले के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन तैयार करेगी। इस मौके पर हिमाचल किसान सभा की ओर से जिला सचिव प्यारे लाल वर्मा, गणेशम कौशल, शीशराम, प्रेम, अशोक, जोगिंदर धीमान, सीटू जिला सचिव एन डी रनोट तथा जिलाध्यक्ष मोहित वर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।