बिलासपुर डीआरडीए के सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन
जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर डीआरडीए के सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक एवं परियोजना निदेशक, राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी, जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शिमला छिमें आंगमों ने की। इस अवसर पर जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पूर्व मे एकीकृत जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2009-10 व वर्ष 2010-11 में बैच में स्वीकृत हुई 6 परियोजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा बैच में स्वीकृत हुई परियोजनाओं के अंतर्गत शेष पड़ी धन राशि व अधूरे पड़े कार्यो को मार्च 2020 तक पूर्ण करने की निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के अंतर्गत विकास खण्ड़ व पंचायत स्तर पर शेष राशि को निर्धारित समय सीमा में व्यय करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित समस्त पंचायत प्रधानों, विकास खण्ड़ अधिकारियों व पंचायत स्तरीय कर्मचारियों से आग्रह किया कि बैठक में उपलब्ध करवाई गई जानकारी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण रूप से अमल में लाएं तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजना को बनाने सम्बधी कार्य का निष्पादन निर्धारित मापदण्ड़ों/मानकों के अनुरूप निश्चित समयावधि में करें। उन्होंने समस्त खण्ड़ विकास अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस तरह की बैठकों का आयोजन खण्ड़ स्तर पर भी किया जाए ताकि अन्य सम्बधित कर्मचारियों को निर्देशित किया जा सके तथा कार्यों की योजना निर्माण व निष्पादन में समरूपता व पारर्दर्शिता लाई जा सके। कार्यशाला में पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, विकास खण्ड़ अधिकारी सदर, घुमारवीं, झण्डूता उपस्थित रहे।