'एक बूटा बेटी के नाम' का श्रेय ज़िला सिरमौर के नाम
शुक्रवार को नई दिल्ली में देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जागरूकता गतिविधियों की श्रेणी में सराहनीय कार्य के लिए डीसी सिरमौर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए किए उत्कृष्ट कार्यों के उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परूथी को सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि जिला सिरमौर में कार्यक्रम के तहत नवजात बालिका होने पर बधाई पत्र, पौधा और भेंट देने की शुरुआत उपायुक्त सिरमौर द्वारा सबसे पहले सिरमौर में की गई जिसे बाद में 'एक बूटा बेटी के नाम' दिया गया। इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पंजीकरण के लिए आने वाली व्यवसायिक वाहनों और सरकारी बसों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रतीक चिन्ह आवश्यक कर दिया। इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम व सभी राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवसों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का स्टाल लगाया जाना व जन जागरूकता उत्पन्न करना एक नियमित फीचर के रूप में शामिल किया गया है। जिला सिरमौर में कक्षा 8वीं,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली मेधावी बालिकाओं को 5 हजार रूपये प्रति बालिका को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। शत-प्रतिशत बालिकाओं के पंजीकरण वाले स्कूलों को भी वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा रहा है। बालिकाओं को स्कूल जाने के लिये बसों में नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। औद्योगिक क्षेत्रों में इकाइयों के बाहर में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बोर्ड व पोस्टर लगाए हैं।