राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सायरी घाट में वार्षिक खेल दिवस की धूम

राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सायरी घाट में वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा जी ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। पाठशाला के प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे मेंढक दौड़, चम्मच दौड़, बोरा दौड़ ,गणित दौड़, जिलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। इसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। खेलों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी ने इन खेल गतिविधियों का पूरा लुफ्त उठाया। इस अवसर पर श्यामलाल, पुष्पा, कल्पना, उमेश, नीलम ,महेंद्र, गीता, प्रभा व रामप्यारी आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।