चिन्मय विद्यालय नौणी में शिक्षकों ने सीखे लाइफ स्किल के गुर
चिन्मय विद्यालय नौणी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सी.बी.एस.ई के मार्गदर्शन से लगाया गया था। इसके श्रोत व्यक्ति रवि शर्मा रहे जो कि आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता हैं। इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के करीब 70 अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आरम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात मुख्यतिथि रवि शर्मा ने लाइफ स्किल पर सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन किया और उन्होनें बताया कि बच्चों का सामाजिक,भावनात्मक और विचारशील कौशलों का विकास होना जरूरी हैं। यह विकास अध्यापक तभी कर सकता हैं जब वह स्वयं इन कौशलों को जानेंगे। इस अवसर पर श्रोत व्यक्ति रवि शर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चिन्मय विद्यालय के नए झंडे का भी विमोचन किया। इसमें पीला रंग सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता ज्ञान है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने श्रोत व्यक्ति का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का विद्यालय में आयोजन करने से अध्यापक कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं जो कि निरंतर विकास के लिए आवश्यक हैं।