प्रश्नोत्तरी में विंध्याचल सदन की कोमल ने मारी बाज़ी
( words)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में स्वच्छता पंखवाड़े के अंतर्गत पाठशाला स्तर पर प्रश्नोत्तरी,चित्रकला,नारा लेखन तथा निबन्ध लेखन की अंर्तसदन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में विंध्याचल सदन की 12वीं कक्षा की छात्रा कोमल ने प्रथम स्थान हासिल किया। नारा लेखन में विंध्याचल सदन की प्लस वन की छात्रा शिवानी वर्मा प्रथम,चित्रकला में अरावली सदन की अर्चना प्रथम व निबंध लेखन में निलीगिरी सदन की दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने छात्राओं को जीवन मे स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।