मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में आकर स्वयं को हो रहा है गर्व : सपना चौहान
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में चल रहे भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में गत सी एस आर कम्पनी की मैनेजर सपना चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ कम्पनी के कुलदीप कुमार, दीक्षा सकलानी, प्रियंका चन्देल व जे पी सिंह भी मौजूद रहे। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यतिथि के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। सपना चौहान ने कहा कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में आकर मुझे गर्व हो रहा। यहां इतने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जिन्होंने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। मुख्यातिथि ने उम्मीद जताई है कि आगे भी यह खिलाड़ी देश व विदेश में यहां का नाम रोशन करती रहेंगी। भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी आशिका व सन्ध्या ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जगदीश ठाकुर, स्नेहलता, मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।