कुनिहार में एक गाड़ी का शीशा तोड़ने का मामला आया सामने
कुनिहार में एक गाड़ी का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को कुनिहार बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पार्क की गई, गाड़ी को जब इसी विद्यालय का एक अध्यापक शनिवार सुबह गाड़ी निकालने लगा ,तो उसने अपनी गाड़ी का सामने का शीशा टूटा हुआ पाया। इसकी लिखित शिकायत पुलिस चौकी कुनिहार में की गई। तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहे कुनिहार में इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है। इस तरह की घटनाओं से लोगो मे खोफ है व उन्हें सड़क के साथ अपनी गाड़ियों में छेड़खानी व तोड़फोड़ का भय बना रहता है। मोहन,भगत राम,जगदीश,दलीप,सुमित,कर्म चन्द,सुभाष आदि लोगो ने पुलिस प्रशासन से बाज़ार व अन्य सार्वजनिक जगहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग के साथ - साथ ऐसे शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की मांग की हैं। पुलिस चौकी प्रभारी नीलकंठ ठाकुर ने बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़ने की लिखित शिकायत आई हैं, विभाग द्वारा इस घटना की छानबीन बारीकी से की जा रही है।जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।