प्राईवेट बस ऑपरेटर बिलासपुर की समस्याओं पर किया चिंतन,समस्याएँ सुलझाने के लिए कार्यकारिणी का गठन
प्राईवेट बस ऑपरेटर बिलासपुर की मीटिंग बिलासपुर सर्किट हाऊस बिलासपुर में आयोजित की गई। यह मीटिंग बिलासपुर के प्राईवेट ऑपरेटर के आहवान पर बुलाई गई थी। इस मीटिंग में प्राईवेट बस ऑपरेटर की समस्याओं पर चर्चा की गई। लगातार सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों व रोड़ टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ियों के चालान बिना वजह किये जा रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए ऑपरेटर की यूनियन का गठन किया गया है। इस यूनियन का सहमति से नाम ‘दि बाबा नाहर सिंह प्राईवेट बस ऑपरेटर यूनियन’ रखा गया है। इस यूनियन के प्रधान रमेश ठाकुर, उप-प्रधान पंकज ठाकुर, सुनील चन्देल व सोनू ठाकुर, महासचिव राजेन्द्र ठाकुर, सह-सचिव प्रदीप कुमार गर्ग, प्रेस सचिव बलवन्त सिंह, कोषाध्यक्ष युवराज ढढवालिया, मुख्य संरक्षक अमरजीत सेन, सुभाष ठाकुर, रूप लाल वर्मा, संगठन सचिव शरीफ मुहम्मद, मुख्य सलाहकार देवराज ठाकुर और कानूनी सलाहकार प्रवेश चन्देल को नियुक्त किया गया। इस यूनियन के पदाधिकारियों ने शपथ ली कि ऑपरेटर की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास पूरी शक्ति व ईमानदारी से करेंगे। इस बैठक में जिला के कम से कम 100 से अधिक ऑपरेटरों ने भाग लिया।