चोखणा तथा पडयालग गौसदन के सामुदायिक शैड की आधारशिला के मौके पर सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश उद्योगों का हब बनेगा। इससे जहां प्रदेश में युवाओं को घर-द्वार रोजगार के साधन खुलेंगे, वहीं बेरोजगारी की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी। विधायक राजेंद्र गर्ग ने यह बात 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन चोखणा तथा 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पडयालग गौसदन के सामुदायिक शैड की आधारशिला रखने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चोखणा महिला मंडल भवन तथा पडयालग गौसदन में बनने वाले सामुदायिक शैड के निर्माण होने से इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का अथाह विकास हुआ हैं। डेढ़ साल के अल्प समय में ही हिमाचल ने कई ऊंचाइयों को छुआ हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए देश में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया ताकि आम आदमी को अपने स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं हुए उन्हें हिमकेयर योजना का लाभ मिल सके ताकि जो गरीब से गरीब व्यक्ति और जो बड़ी आय वाले लोग हैं उनको भी स्वस्थ का लाभ हो। इस मौके पर नवीन शर्मा, राजो देवी, मनोज कुमार, कृष्ण सिंह, मेहर सिंह, ऋषभ पटियाल, अंजना देवी, विमला देवी, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दीनानाथ, प्यार सिंह, अलबेल सिंह, प्रीतम सिंह, अमर सिंह, दिला राम, रविंद्र पटियाल, राम चंद बरूर, नरेश नड्डा, सुनीता शर्मा, कुलतार पटियाल, बलदेव सिंह, नवल किशोर, बलवंत कमल, चमन, उषा देवी व रूप लाल शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।