नरेन्द्र बरागटा ने किया बेटियों को सम्मानित
राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ विह्प नरेन्द्र बरागटा ने ग्राम पंचायत केाठों की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी बेटी है अनमोल योजना तथा बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों एवं नवजात बच्चियों को सम्मानित किया। नरेन्द्र बरागटा ने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत बहेड़ा का पौधा भी रोपा।
नरेन्द्र बरागटा ने बेटी जन्मोत्सव के तहत गांव कोठों की सानवी, डमरोग की काकी तथा निमिता, कलोड पाजो की आरूही, खांदड़ की गारवी एवं काउगड़ी की गीतांशी एवं विहाना को प्रदेश सरकार की ओर बधाई संदेश एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इन सभी नवजात बच्चियों को समाज में कन्या के प्रति सकारात्मक जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से सम्मानित किया गया। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत मझगांव की यामिका को 10 हजार रुपये की एफडी भी भेंट की। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी 19 लड़कियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के 09 लाभार्थियों को गैस कुनेक्श्न भी प्रदान किए।