सुप्रसिद्ध राम नाटक मंचन रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू
बिलासपुर में होने वाली उत्तरी भारत की सुप्रसिद्ध राम नाटक मंचन रामलीला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शारदीय नवरात्रों के पहले दिन से होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम नाटक समिति (पंजी) के प्रधान नरेंद्र पंडित के नेतृत्व में काम शुरू हो चुका है। रविवार को मंच सज्जा के प्रभारी संजय कंडेरा ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान से किया। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर मंचन से एक महीना पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती है। इसलिए रविवार को नगर परिषद प्रांगण में उगी अवांछित झाडिय़ों को उखाड़ा गया जबकि मंच और साथ लगते डंगे की भी सफाई की गई। उन्होंने बताया कि समय रहते मंच को पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जाएगा।
रविवार को स्वच्छता अभियान में शुभम, आशीष कंडेरा, विनीत, अंश, अमित, कन्हैया, अभिनव, वंश, दक्ष, राजन, करण, पंकज, पिंटू, नितिन, अरूण, सन्नी, नरेंद्र, शुभम कौंडल, रोहित, रघुवीर और राहुल ने अहम भूमिका निभाई। प्रधान नरेंद्र पंडित ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री राम नाटक मंचन पूरी श्रद्धा और प्रेम से किया जाएगा जिसके लिए समिति के सभी सदस्यों ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से करीब सौ से ज्यादा वर्षों सालों से चली आ रही इस परंपरा का हिस्सा होना स्वयं में गौरव का विषय है। इसलिए इस वर्ष साल भी मंच को और आकर्षक बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सभागार में रिहर्सल कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसमें निर्देशक अनिल मेहता कलाकारों को अभिनय की बारिकियों से रूबरू करवा रहे हैं। वहीं निर्देशक अनिल मेहता ने बताया कि इस बार समिति ने निर्णय लिया है कि बेहतरीन अदाकारी प्रस्तुत करने वाले नए कलाकारों को समिति की ओर से मंच पर अभिनय करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई कलाकार इस ऐतिहासिक मंच पर कला प्रस्तुत करने का पुण्य कमाना चाहता हो तो वह रिहर्सल समय में मिलकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है। निर्णायक मंडल द्वारा उसे अपने अभिनय की प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
