कुनिहार के छात्र खिलाड़यों ने बरोटीवाला में किया शानदार खेल का प्रदर्शन
बरोटीवाला में अंडर 19 छात्रों की मेजर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें रा व मा विद्यालय छात्र कुनिहार के छात्र खिलाड़ियों ने हॉकी व फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के डी पी ई मोहिंदर सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय की टीम ने हॉकी व फुटबाल के कई मुकाबले खेले और सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हॉकी में टीम ने रनरअप का खिताब जीता तो वहीं फूटबाल मैच में प्रथम स्थान हासिल किया। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर डी पी ई मोहिंदर राठौर व खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया व पूरे विद्यालय में मिठाई बांटी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,अध्यापक वर्ग,एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने मोहिंदर राठौर व खिलाड़ी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।