बच्चों और अध्यापकों द्वारा पौधों को खाद व पानी दिया गया
पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है। इसी ध्येय से राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट के प्रशिक्षु अध्यापकों के सहयोग से गाँव शरैर में विगत वर्षों में लगाए गए पौधों को पानी और खाद दी गई। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले यहाँ की बंजर जमीन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रूगड़ा के बच्चों द्वारा बान, आँवला व जामुन के 400 पौधे लगाए गए थे। समय - समय पर बच्चों ने इन पौधों का रखरखाव किया। डाइट शिमला के प्रशिक्षु अध्यापकों ने इस बार प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में इस कार्य को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। इस के अन्तर्गत 330 पौधों की गुड़ाई की व उन्हें खाद और पानी दिया गया। विफल हुए 70 पौधों के स्थान पर पुन: नए पौधे लगाए गए । शरैर गाँव के लोगों ने इसे अभियान के रूप में लिया है। इस अवसर पर जोगिन्द्रा कोपरेटिव बैंक सायरीघाट के शाखा प्रबन्धक ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें बेली राम, पदम शर्मा, राम लाल, योगेश, मदन, सत्येन, पंकज, सुमित व डाइट से महिन्द्र, शिव कुमार, कार्तिक, सौरव, पंकज, निखिल, धर्म सिंह व विक्रम और रा. मा.व. मा. वि. घणाहट्टी से शुभम, शगुन व रूगड़ा से गिरीश उपस्थित रहे ।