नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के टाइनी टॉट्स में नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में बहुत ही आकर्षित लग रहे थे। इसमें नर्सरी के बच्चे फल तथा सब्जियों के रोल में, एलकेजी के बच्चे प्रकृति और कार्टून के रोल में ,यूकेजी के बच्चे भारत के नेता और महान व्यक्तियों के रोल में नजर आए। सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाना होता है ताकि वे आगे चलकर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सके।