झंडुता में आईपीएच मंडलीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ
ज़िला बिलासपुर के झंडूता विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आईपीएच विभाग के मण्डलीय कार्यालय का शुभारम्भ महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर झंडूता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल मिशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के हर घर में पेयजल की किल्लत को समाप्त करने के लिए हर घर में पानी के नल लगाकर पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि झंडुता विधानसभा क्षेत्र के कोटधार क्षेत्र की लगभग 19 पंचायतों को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए उपलब्ध 48 करोड़ रूपए की डीपीआर को नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है और इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। इसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर से लेकर आवश्यकतानुसार सीर खड्ड का शीघ्र ही चैनललाईजेशन करवाया जाएगा ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके। इसका पहले सर्वेक्षण करवा कर डीपीआर तैयार करवाई जाएगी उसके पश्च्चात शीघ्र ही सीर खड्ड के सर्वेक्षण व डीपीआर तैयार करवाने के लिए टीम आएगी। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष सुभाष मिनहास, चीफ इंजीनियर आईपीएच बीएस राणा, एसई आईपीएच ओपी भटंगरू, एसडीएम विकास शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के प्रधान अन्य गणमान्य पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी तथा क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।