विधायक सुभाष ठाकुर ने एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय प्रीति सूदन, डाकघर के महानिदेशक मीरा हांडा तथा सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में बन रहे एम्स का जायजा लिया। सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय प्रीति सूदन ने एम्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा पदाधिकारियों ने मैप दिखा कर पूरे एम्स का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आयुष ओपीडी 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, बाकी सारे ब्लॉक भी जल्दी बन कर तैयार हो जाएंगे और 2022 तक एम्स पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एम्स से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेगी व एम्स के अंदर ही बस स्टैंड की सुविधा भी होगी। बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल ऑडोटोरियम की सुविधा रहेगी। इस मौके पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी अधिकारियों को एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ जल्द ही मिलना शुरू हो। इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, एसडीएम सदर नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, सीएमओ डा0 प्रकाश दड़ोच के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।