पुरूवाला क्षेत्र में विधिवत तरीके से शुरू हुआ पुलिस थाना
सोमवार को विधानसभा के पुरूवाला क्षेत्र में थाना विधिवत तरीके से शुरू हो गया है। दरअसल दून घाटी आपराधिक गतिविधियों को लेकर बेहद ही संवेदनशील है। लिहाजा क्षेत्र में दूसरे थाने की काफी अहमियत समझी जा रही थी। सोमवार को एसपी सिरमौर की अध्यक्षता में विधायक सुखराम चौधरी ने पुरुवाला पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। निश्चित रूप से इस पुलिस थाने से अपराधों की रोकथाम, नशे के कारोबार पर रोक व यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। खासकर पाँवटा साहिब की 18 पंचायतें, शिलाई की 12 पंचायतें, रेणुका की 2 पंचायतें, सिंघपुरा और राजबन चौंकी अब पुरुवाला थाना के अधीन होंगी। फ़िलहाल पावंटा साहिब थाना के एसएचओ को ही अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा 9 कर्मियों ने ज्वाइनिंग कर ली है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने थाना खुलवाने के प्रयास किये थे।