रोवर्स रेंजर ने हिमगिरि आश्रम में बच्चों के लिए आयोजित किया टूर्नामेंट
( words)
राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर्स रेंजर इकाई तथा मॉन्टेनीर रोवर्स ओपन क्रू ने संयुक्त रूप में हिमगिरि कल्याण आश्रम शिल्ली, सोलन में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।टूर्नामेंट की शुरुआत कब्बडी के खेल से शूरू की गई।जिसमें आश्रम प्रबंधकों और कोच ने टीम बनाई गई।कब्बडी होने के बाद दूसरा खेल खो- खो इंडोर गेम्स में कैरम बोर्ड भी बच्चों ने बड़े शौक़ से खेला।आखिर में मैसेंजर ऑफ पीस(MoP networking games ) भी करवाई गई।सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्यतिथी बघाट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री.के.सी शर्मा रहे ।जिनके द्वारा सभी विजेता बच्चों को प्राइज दिया गया।
दोपहर का भोजन रावेर रेंजर इकाई सोलन और मॉन्टेनीर रोवर्स ओपन क्रू सोलन की तरफ से बनाया गया । तथा भोजन रोवर्स रेंजर इकाई ही परोसा गया यह कार्यक्रम सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक चला। इस खेल प्रतियोगिता में ओपन क्रू के रोवर्स लेडर राहुल शर्मा सहायक रोवर लीडर रोहित चौधरी वरिष्ठ रोवर्स रोहित चंदेल, धर्मेन्द्र चौहान ,सचिन ठाकुर, अभय भारद्वाज ओपन क्रू के रोवर्स तथा सोलन महाविद्यालय के कुल 23 रोवर्स रेंजर उपस्थित रहे।