भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन
भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष आशीष ढिल्लो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के मैदान में पहुंचने पर हैंडबॉल खिलाड़ियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय महिला रेलवे हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर की एक छोटी सी जगह पर लगना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसका सारा श्रेय सचिन चौधरी व स्नेहलता को जाता है। आज इनकी व खिलाड़ियों की वजह से पूरे भारत मे मोरसिंघी का नाम है। मोरसिंघी में ये निशुल्क एकेडमी खोल कर स्नेह व सचिन ने गांव में नई दुनिया बसा दी है। मोरसिंघी हैंडबॉल मैदान में जहां लड़कियां प्रशिक्षण लेती है वहां लड़के भी प्रशिक्षण लेते है।
समापन समारोह के दौरान मुख्यतिथि आशीष ढिल्लो को मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर द्वारा शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश ठाकुर, स्नेहलता,सचिन चौधरी, के आर रत्न, भगत राम शर्मा, बी डी शर्मा, आई आर शर्मा, बाबू राम, शिव राम वर्मा, बाबूराम शर्मा मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।