फैंसी ड्रैस में वंशिका, अनविका ने झटका पहला
( words)
वीरवार को रोज़ बड्स पब्लिक स्कूल चंबाघाट में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चें विभिन्न परिधानों में आकर्षित लग रहे थे। इस प्रतियोगिता में केजी और नर्सरी की वंशिका, अनविका को पहला ,उज्जवल, दिव्यांशी को दूसरा और जोशिका,आर्शिका को तीसरा स्थान मिला। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।