मांग: किसानों को आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से राहत दिलाए सरकार
किसान मंच के मुख्य संयोजक तथा पूर्व विधायक केके कौशल ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के तमाम किसानों को आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से राहत दिलाई जाए, ताकि वह अपना खेती बाड़ी का कार्य सुचारु रुप से कर सके। कौशल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 70 से 80 प्रतिशत लोग किसान है और इनमें से अधिकांश ने खेती-बाड़ी करना केवल इसलिए छोड़ दिया है क्योंकि उनकी फसलों को बंदर तथा जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं। यहां तक कि उनका बीज पर लगाया गया पैसा भी पूरा नहीं हो पा रहा है। किसानों की समस्या के निवारण के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि यह वर्ग लगातार आर्थिक रूप से पिछड़ता चला जा रहा है। कौशल ने कहा कि इस समय आवारा पशुओं द्वारा लोगों को मारे जाने का सिलसिला भी बहुत अधिक बढ़ चुका है और प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।