सात दिवसीय भागवत कथा का समापन
( words)
कुरगण देवता मंडोढ़ दानोघाट के प्रांगण में पिछले सात दिनों से चल रही भागवत कथा का वीरवार को समापन हो गया। स्वर्गीय पंडित श्यामलाल पाठक के सुपुत्र आचार्य मुकेश पाठक ने हजारों भगवत प्रेमियों को अपने मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान करवाया और समाज में फैल रही हिंदू धर्म की कुरीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर परमानंद भारद्वाज, मस्तराम वर्मा, नरयाणु राम, प्रकाश शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद वर्मा, लच्छी राम वर्मा, सोमदत्त शास्त्री, गुलजारीलाल, मुंशी राम शर्मा, धनीराम शर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा आदि उपस्थित रहे।