इन्नर व्हील क्लब सोलन मिड्टाउन ने एक गाँव और विद्यालय को लिया गोद
इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन ने सोलन ज़िले में स्थित गाँव कोठी दीयोरा और उसमें स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल को एक साल के लिए गोद लेने की घोषणा की। वहीं क्लब ने गाँव और स्कूल की व्यवस्था में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के लिए अहिंसा विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। विजेता बच्चों को नगद पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर स्कूल के आर्ट टीचर को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वातावरण को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत स्कूल में कूड़ेदान भी वितरित किए गए। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने क्लब के इस सहयोग के लिए आभार जताया।
इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन द्वारा गोद लिए गाँव कोठी दीयोरा की आंगनबाड़ी में महिलाओं व किशोरियों के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया। इस कैम्प का संचालन क्लब मेम्बर और हेल्थ एजुकेटर अनु कौशल ने किया। कैम्प में महिलाओं व किशोरियों को गुप्त रोगों और उससे संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया और उसके समाधान भी बताए। इस दौरान उन्हें सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। अच्छी सेहत के लिये संतुलित आहार लेना कितना ज़रूरी है, इस पर भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में क्लब प्रधान सविता भल्ला,शैल्ली पहुजा, रेणु शर्मा,रायना गुप्ता,अंजु पब्याल,उषा ठाकुर,नीलम अग्गरवाल,अंजु गर्ग,अनु कौशल,अलका औलख,अलका वर्मा और अनु मोहन प्रताप शामिल रहीं।