कंदरौर में आईपीएच विभाग के सौजन्य से पोषण जागरूकता अभियान
बिलासपुर ज़िले के कंदरौर में आईपीएच विभाग के सौजन्य से पोषण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मैमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता आईपीएच ई. सरदीप कौशल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों ने साईकिल रैली के माध्यम से पोषण के बारे में जागरूकता संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने बताया कि वर्तमान परिवेश में कुपोषण बड़ी समस्या है जानकारी के अभाव में इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने बच्चों के आहार व पोषक तत्वों की मात्रा को बच्चों को दे सके। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ताकि बच्चे कुपोषित न हों। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कंदरौर वंदना ने बताया कि 0 से छह माह तक बच्चों के स्वास्थ्य बारे में जागरूक करना ही इस अभियान का लक्ष्य है। वहीं इस मौके पर बच्चों ने साईकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।