कुनिहार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर भड़के लोग
कुनिहार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष है। आये दिन गांव कोठी में पेयजल समस्या बन रही है। ग्रामीणों को बरसात होने के बावजूद भी कई बार हेंडपंप से पानी लाना पड रहा है। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, संतराम, देवीराम, बाबुराम तनवर, गोपाल पंवर, दिपराम ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, राजेन्द्र कंवर, बलबीर चौधरी आदि ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल कुनिहार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी ज़ाहिर की है। विकास सभा धनीराम तनवर ने कहा कि जब इस बारे में विभाग से शिकायत करनी चाही, तो उक्त मंडल के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारी जो टेंक से पानी छोड़ने का काम करता है, इनका फोन खराब पाया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी इस समस्या के लिए गंभीर नही है। इसके चलते कुनिहार विकास सभा द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र मंत्री सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है।