धुन्दन के बच्चों में एचबी की मात्रा कम, एचबी बढ़ाने की दी जानकारी
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों का एचबी टेस्ट किया गया व उन्हें टीटी के इंजेक्शन भी लगाए गए। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन की टीम प्रमोद, मीरा पाठक, मीरा शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें बच्चों में एचबी की मात्रा कम पाई गई। उन्हें टीम द्वारा एचबी बढ़ाने के लिये जानकारी भी दी गई।