सोलन : इन्नरव्हील क्लब कसौली के कार्यों का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने लिया जायज़ा
इन्नरव्हील क्लब कसौली ने विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम से पहले इन्नरव्हील क्लब कसौली की पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के साथ सेवा भारती डगशाई के फोस्टर होम में बनाए जा रहे हार्वेस्टर वाटर टैंक का मुआयना किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गढ़खल का दौरा किया, जहां पर क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने स्कूल में किए जा रहे व किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत किया। अंत में विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में बैठक में क्लब के सचिव अनूप कौर विलखु ने अब तक की गई विभिन्न गतिविधियों पर एक पावर पॉइंट दिखाया। क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने बताया कि क्लब हर तरह के समाजिक कार्यों में आगे रहता है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने भी इन्नरव्हील क्लब द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने इन्नरव्हील क्लब कसौली की सराहना करते हुए कहा कि क्लब नए सदस्यों का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ करता है। उन्होंने रूचिका गुप्ता और उनकी टीम को एक सफल वर्ष पूरा होने पर बधाई दी और रीता टंडन व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे शानदार काम को भी खूब सराहा। इस दौरान नन्हीं बच्चियों द्वारा किए गए डांस को भी खूब सराहा। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा, वाईस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर, प्रेसिडेंट रीता टंडन, सचिव अनूप कौर विलखु, किरण जैन, रूचिका गुप्ता, शोभा रिजानी, रचना टंडन, आईएस चडडा, लेखराम शर्मा, मोहित मुंशी आदि मौजूद रहे।