चिट्टा नशा तस्करों के विरूद्ध की जाए सीबीआई जांच
बिलासपुर नगर सुधार समिति ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नशा उन्मूलन के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा है। रविवार को भी समिति के साथ अन्य संस्थाओं की बैठक हुई, और बैठक में मांग की गई कि चिट्टा नशा तस्करों के खिलाफ सीबीआई की जांच करवाई जाए। नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नशा माफिया द्वारा इस मुहिम को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के ये मन्सूबे कभी कामयाब नहीं होने दिये जाएंगे, बल्कि यह नशा मिटाने का अभियान और अधिक तेज किया जाएगा। बैठक में प्रमुख समाज सेवी तथा अर्द्धनारेष्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महन्त ने कहा कि चिट्टा नामक नशा आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर सुधार समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की दुकानों के बाहर आरोपी डेढ़ बजे से लेकर तीन बजे तक बार-बार घूम रहे थे। इसकी सीसीटीवी रिकाॅर्डिंग भी हुई है। इस अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों प्रौमिला चन्देल, भुवनेष्वरी लुम्बा, मंजीत कौर, रामप्यारी ठाकुर, नगर पार्षद रोहित कुमार, ईषान अख्तर, तनुज सोनी व अनेक सामाजिक संस्थाओं से आए हुए व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा सभी ने शपथ ली कि सभी संस्थाएं आपस में एकजुट होकर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और भी तेज करेंगे तथा बिलासपुर से चिट्टा नामक नशे को जड़ से खत्म करके रहेंगे।सभी ने इस आशय की कसम भी खाई। इस मौके पर रूप लाल राणा, नसीम मुहम्मद, कैप्टन कांशी राम, बाबू राम, ताज खान, ममता शर्मा, सत्यदेव शर्मा, किशोरी लाल, रोशन लाल, प्रकाश, प्रेम लाल, ज्ञान चन्द, राजपाल दबड़ा, सरईया बेगम, देवेन्द्र, सुभाष, सनीम, बिशन दास वैद्य, कुलदीप शर्मा सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।