पूरे प्रदेश में प्रखंड स्तर पर बजरंग दल करेगा त्रिशूल दीक्षा आयोजित
बजरंग दल की पहली एक दिवसीय प्रांत बैठक बिलासपुर में इंडस्ट्रियल एरिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में पूरे प्रांत से 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने की। इसमें विशेष तौर से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनेरिया उपस्थित रहे। उदघाटन सत्र में नीरज धनेरिया ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत शुरुआत की, उसके उपरांत सभ्य लोटिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक का द्वितीय सत्र अधिवक्ता तुषार डोगरा प्रान्त संयोजक बजरंग दल ने लिया। इसमें आने वाले आगामी 6 महीनों के कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। इस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। पूरे प्रांत में प्रखंड स्तर पर बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा आयोजित करवाएगा व पूरे प्रांत में नशा मुक्त हिमाचल के नाम से अगले 6 महीने तक कार्यक्रमो का आयोजन करेगा। बैठक के समापन के सत्र में बाबा केबल गिरी महाराज का उदबोधन हुआ।