कनाह स्कूल में मनाया गया विश्व ओज़ोन दिवस
गवर्नमेंट हाई स्कूल कनाह सोलन में अशोका इको क्लब द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस 16 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध लेखन व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल की मुख्याध्यापिका डॉ. दिशा शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की यदि सूर्य से आने वाली सभी पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर पहुँच जाती है, तो पृथ्वी पर सभी प्राणी रोग से पीड़ित हो जायेंगे। उन्होंने बताया की स्कूल में 1 -15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्वच्छता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक की हानियाँ व जल सरंक्षण के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक वर्ग में सरोप, सुमन, अनिल, रमेश, विश्वनाथ, पवन भी उपस्थित रहे।