शुचि के नाम रही हिमाचल उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या
हिमाचल उत्सव की पहली संध्या का औपचारिक आगाज प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज द्वारा किया गया। उनके साथ ग्रीन हिल्स ग्रुप के चेयरमैन कृपाल सिंह, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप और भाजपा नेता डाण् राजेश कश्यप गेस्ट ऑफ आनर के तौर पर मौजूद रहे। संध्या में सोलन के एसडीएम रोहित राठौड़, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देंवेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता धर्म चंद गुलेरिया, इंद्र सिंह मेहता, नरेंद्र ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे। 17 वें हिमाचल उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में टीवी रियलटी शो से मशहूर हुई गायिका शुचि अरोड़ा, पंजाबी गायक मास्टर लक्की, पहाड़ी गायक ठाकुर रघुवीर और नरेश के नाम रही। पहली संध्या में एसजे डासिंग जोन, इमोरटल डांस एकडेमी, आईएम डांस एकेडमी के बच्चों और नंन्ही बच्ची लावण्या ने भी शानदार डांस पेश किया।