लायंस क्लब ने करवाई बच्चों की निशुल्क नेत्र जांच
( words)
लायंस क्लब परवाणू- कालका द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह का आयोजन किया ज रहा है। 14 सितम्बर को इसका शुभारम्भ पौधरोपण करके किया गया था। इसी कड़ी में सोमवार को ईएसआई हॉस्पिटल परवाणू में मरीजों को फल व जूस वितरित किया गया। इसके अलावा राजकीय प्राइमरी स्कूल पुर्ला में बच्चों की निशुल्क नेत्र जांच की है। इस दौरान अध्यक्ष समेंद्र गर्ग, नरेश शर्मा, संजय चौहान, एके मरवाह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विदित रहे की क्लब द्वारा हर सोमवार को मरीजों को जूस वितरित किया जाता है। इसके अतिरक्त भी लायंस क्लब कई अन्य सामजिक गतिविधियों में अग्रीण रहता है।