महिला मडंल व आशा वर्कर्स द्वारा पोषाहार दिवस का आयोजन
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव स्यार में महिला मडंल व आशा वर्कर्स ने रविवार को पोषाहार दिवस का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला सोलन ओबीसी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने की। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आशा वर्कर्स अनिता गौतम ने पोषाहार के बारे में महिलाओं विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और खानपान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को दूध, दही, फल और हरी सब्जियों का अपने खाने में इस्तेमाल करना चाहिये।उन्होंने कहा कि स्वस्थ माता ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। हरी पत्तेदार सब्जियों में ही भारी मात्रा में प्रोटीन होता हैं। वहीं स्वच्छ जल इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को आग्रह किया। स्वच्छ जल के अभाव में खसरा, बीसीजी, पेंटावेलंट, पोलियों और टेटनेस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। किशोरियों को पोषक आहार लेकर अपना विकास करना चाहिये। इस मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कमलेश कुमारी ने एनीमिया, पोषाहार, हैंडवाश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। आशा वर्कर्स अनिता गौतम ने पौष्टिक आहार, स्वच्छता और भोजन में मौसमी फलों व सब्जियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान गांव की किशोरियों ने स्वागत गीत, वंदे मातरम, समूह नृत्य, पोषाहार के ऊपर भाषण, राधा कृष्ण नृत्य और छोटे बच्चों ने कविताएं व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अंत में बच्चों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर ज़िला सोलन ओबीसी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी, पंचायत सदस्य कोटला नुम्हाला चंपा गौतम, गांव स्यार के पंचायत सदस्य रमेश भाटिया, महिला मंडल की प्रधान कलावती शुक्ला, उपप्रधान रोशनी गौतम, लज्जा गौतम, लेख राम गौतम, वासुदेव शुक्ला और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कमलेश कुमारी सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।