निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कसौली के साथ लगती ग्राम पंचायत गनोल में दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत क्षेत्र के 40 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रधान रघुवीर सिंह ठाकुर व सचिव हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि जीवन ज्योति क्लिनिक चामियां के चिकित्सक डॉ.साजन सेठी व डॉ. शालिनी सैनी ने स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न रोगों की जांच की। शिविर में गनोल हाई स्कूल के 10वीं के टॉपर छात्र अमन ठाकुर व पायल शांडिल मुख्यअथिति रहे। शिविर में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाने के लिए सन्होल गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती अपने घर से पैदल स्वास्थ्य केंद्र पर अपना स्वास्थ्य जाँच करवाने पहुंची। गनोल ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल शर्मा ने पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रधान रघुवीर सिंह, सचिव हेम सिंह ठाकुर व जीवन ज्योति क्लिनिक चामियां के चिकित्सक डॉ. साजन सेठी व डॉ.शालिनी सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घर द्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य जांच का मौका मिल जाता है। इस मौके पर गनोल ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल शर्मा, अशोक कुमार,महेंद्र दत्त शर्मा, सावित्री शर्मा, अमरदत्त शर्मा, कालीचरण, पुरषोत्तम लाल, रतिराम, बासल कृषि सेवा सहकारी सभा सचिव हितेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।