स्कूल की आकर्षक प्रस्तुतियों ने खूब किया दर्शकों का मनोरंजन
सोलन में हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। वहीं नगर परिषद के पार्षद भरत साहनी, नरेश गांधी, एस डी ओ प्रमोद कुमार बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए | संस्कृति संध्या में नौहराधार की लोक गायिका रीना चौहान ने बेहतरीन पहाड़ी गीतों पर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल, बी एल स्कूल, ग्लोबल जीनियस स्कूल, यूरो किड्स, टैगोर स्कूल, सेंट ल्यूक्स स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय के बच्चों ने खूब मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सुप्रसिद्ध मुख्यगायक दीपक चौहान और अजय चौहान ने एक से बढ़ कर एक हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गीत सुनाते हुए उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि पवन गुप्ता ने बताया कि वह पिछले काफी वर्षों से हिमाचल उत्सव से जुड़े है और लगातार इसका स्वरूप बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल उत्सव में जहाँ पंजाब हरियाणा के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है वही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है।