मरीजो को फल बांट कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस
( words)
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर संभव चेरेटिबल सोसायटी कुनिहार ने सिविल हॉस्पिटल कुनिहार में मरीजो को फल बांटे। सोसायटी अध्यक्षा कौशल्या कंवर ने मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाकर एक जबरदस्त मिशाल प्रस्तुत की है। आज घाटी में अमन चैन है व यंहा के लोग मुख्यधारा में आकर सरकार की ओर से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, वाली कहावत अब जाकर साकार हुई है। सोसायटी के सभी सदस्यों के सहयोग से रविवार को सिविल हॉस्पिटल कुनिहार में सभी मरीजो को फल बांट कर मोदी का जन्मदिवस मनाया व उनकी लम्बी उम्र की कामना की।