पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें उम्मीदवार
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि पटवारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें, ताकि उनके आवेदन अस्वीकृत न हों। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को आवेदन पत्र पर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित छायाचित्र लगाना होगा। अभ्यर्थी को आयु एवं शैक्षणिक योग्यता अर्हता तथा आरक्षित वर्ग या उप वर्ग संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे। उपायुक्त ने कहा कि पटवारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु प्रथम जनवरी, 2019 को 18 या 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की छूट केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में भी छूट प्रदान की गई है। केसी चमन ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है और आवेदन के साथ औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की हैं, वे उपायुक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर इन्हें पूर्ण कर सकते हैं, अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।