“इन्नर वहील क्लब सोलन मिड्टाउन”ने कोठी दीयोरा गाँव में उत्थान का काम किया शुरू
“इनर वहील क्लब सोलन मिड्टाउन “ने डिस्ट्रिक्ट दौरे पर आई डिस्ट्रिक्ट चेर्मन सीमा चोपड़ा के साथ मिलकर अपने गोद लिए गाँव में आज उत्थान का काम शुरू किया। आंगनवाड़ी के लिए पानी का टैंक दिया ,डिस्पेंसरी के लिए कुर्सियां, ग़रीब लड़की के विवाह हेतु ज़रूरत का सामान दिया, ज़रूरतमंद लड़की को सिलाई मशीन और गाँव के एक विकलांग पुरुष की आर्थिक तौर पे सहायता की। इस कार्यक्रम में क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेर्मन सीमा चोपड़ा के साथ पी डी सी संगीता त्रेहन भी शामिल रही। इसके बाद कार्यक्रम होटल पैरागॉन में इग्ज़ेक्युटिव मीटिंग के साथ जारी रहा। अतिथि गनों का स्वागत किया गया। क्लब सेक्रेटरी शैली पहुजा ने सेक्रेटेरीयल रिपोर्ट पढ़ीं और और प्रधान सविता भल्ला ने अप्कमिंग प्राजेक्ट्स के बारे में बताया। क्लब एडिटर अंजु पब्याल ने क्लब के पहले न्यूज़लेटर “आरव दिशा” के बारे में बताया और इसे सीमा चोपड़ा द्वारा लॉंच किया गया। इस न्यूज़लेटर की लगभग 200 कॉपीज़ शहर में पब्लिश की जाएँगीं। इस उपलक्ष पर क्लब की वाइस चेर्मन कानता कपूर,”ज़ेड सी सी” उषा ठाकुर भी शामिल रही। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रोशनी डे केयर के दिव्यांग बच्चों के लिए वॉटर फ़िल्टर दीया गया। एक लड़की को सिलाई कोर्स के लिए साल की पूरी फ़ीस दी गई। इसके साथ ही देलगी स्कूल के अध्यापक रामेश्वर दत्ता को सम्मानित किया गया।” इंडियन काउन्सिल ओफ सोशल वेल्फेयर “ के लिए एक पंखा भी भेंट किया गया। इस तरह दिन भर समाज सेवा का दौर चलता रहा।
मुख्यातिथि सीमा चोपड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष पर BL स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए सुन्दर बर्थ्डे कार्ड भेंट किये गए और क्लब द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। बर्थडे केक भी काटा गया। क्लब वाइस प्रेज़िडेंट ने मुख्य अतिथि, क्लब मेम्बर्ज़ और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। मुख्यातिथि सीमा चोपड़ा ने इनर वहील क्लब सोलन मिडटाउन के मेम्बर्ज़ और सामाजिक कार्यों कि सराहना की। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी मेम्बर्ज़ शामिल रहे।