धुन्दन में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब ने मनाया ओज़ोन दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब ने ओज़ोन दिवस मनाया। इको क्लब छात्रा तान्या ने बताया कि ओज़ोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है, जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं का योगिक है। यह गैस हमे सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाती है। प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान शिक्षक पंकज शर्मा ने वर्चुअल कक्षा में बताया कि ओज़ोन क्या है, आज इस कवच को जहरीली गैसों से खतरा हो गया है। क्लब छात्रों से इस विषय पर चर्चा की गई। इस गंभीर विषय पर समाधान भी पूछे गए। कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने बताया कि एरोसॉल, प्लास्टिक के कंटेनर, स्प्रे इत्यादि इसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन विद्यमान है, इन उत्पादों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का प्रयोग करें व अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ताकि ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडल में बनी रहे। इससे ओज़ोन अणुओं का निर्माण होता है। इको क्लब के बैनर द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।