नवगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण मेले का आयोजन

ग्राम पंचायत नवगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पोषण मेले का शुभारंभ किया। डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने मेले मे उपस्थित लोगों को पोषण अभियान तथा कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी। एफएचडब्ल्यू उमा शुक्ला ने भी मेले में उपस्थित महिलाओं को भी पोषण आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी ने एनीमिया, पोषाहार, हैंडवाश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। सीता नेगी ने पौष्टिक आहार, स्वच्छता और भोजन में मौसमी फलों व सब्जियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ सुष्मिता भारद्वाज, एफएचडब्ल्यू उमा शुक्ला, एमएचएस कृष्ण लाल, नवगांव विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव दिनेश शर्मा, सिलाई अध्यापिका वंदना गुप्ता, आशा सुरजमोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी, स्वास्थ्य दीदी सीता नेगी, जगदीश,सीताराम सहित गांव की महिलाएं व अन्य ग्रामीणों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।