नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड-08 के निर्वाचन के लिए मतदान केंद्र की सूची
( words)
नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड-08 बस्सियांवाला के लिए 17 नवंबर, 2019 को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि वार्ड-08 बस्सियांवाला के लिए मतदान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नालागढ़ में होगा। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नालागढ़ में वार्ड संख्या-08 के सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। यह सूची हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम, 2015 के अध्याय-5, नियम 32(4) तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के अनुसरण में जारी की गई है।