डाॅ. सैजल 09 तथा 10 नवंबर को सोलन जिला के प्रवास पर
( words)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 09 तथा 10 नवम्बर, 2019 कोे सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. सैजल 09 नवंबर, 2019 को दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामत भड़ेच गांव में ब्रिजेश्वर देव दयारश मेला समारोह में भाग लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 10 नवंबर, 2019 को प्रातः 11.30 बजे सब्जी मंडी सोलन में प्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। डाॅ. सैजल तदोपरांत दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरावरी गांव में वाॅलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे।