जसवां-परागपुर: लोटस इंटरनेशनल स्कूल का 10 वीं का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
रक्कड़ निकटवर्ती गांव सदवा में चल रहे लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम पहले की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। स्कूल प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि अदिति ने 95.2 प्रतिशत लेकर अपना शानदार दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि सुशांत सिंह ने 95 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा और आरुषी शर्मा ने 94 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। इसी प्रकार स्कूल दस बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक पांच बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक और 13 बच्चों ने 70 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस दौरान होनहार बच्चों की इस शानदार सफलता को लेकर स्कूल की मैनेजमेंट व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने अध्यापकों व अभिभावकों बच्चों को बधाई दी।