ज्वालामुखी : डीएवी भड़ोली स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने अपने कठिन परिश्रम व लगन का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की 10वींकी परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। इस बार दसवीं की परीक्षा में 115 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी बच्चों ने 70 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें 15 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। सार्थक कपिल ने 95.17 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए, प्रज्ञा सोनी और आकृति ने 94 .67 फ़ीसदी, कनिष्का शर्मा ने 94.17, मुस्कान ठाकुर ने 93.50 फीसदी और अक्षित जैन ने 93 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए। शार्दुल और सूर्यांश चौधरी ने 92.67 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए, अंशिका ने 92. 50 फ़ीसदी अंक और नंदिनी ने 92.17 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व प्रधानाचार्य का नाम रोशन किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन वाइस चेयरमैन ओपी सौंधी, एआरओ वीके यादव व प्रबन्धक नमित शर्मा न प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा को उनके सराहनीय प्रबंधात्मक तथा ज्ञानवर्धक प्रयासो के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।