अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम 11 अक्तूबर को
महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा 11 अक्तूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने दी। वंदना चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे। यह कार्यक्रम कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के हॉल में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम में 151 कन्याओं का पूजन किया जाएगा तथा 15 कन्या शिशुओं का बेटी जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेहतर कन्वर्जेंस के लिए संबद्ध विभागों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कन्याओं की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।