हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज इकाई कुनिहार की त्रेमासिक बैठक 11 नवम्बर को
( words)
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज इकाई कुनिहार की त्रेमासिक बैठक 11 नवम्बर सोमवार को न्यू बस स्टैंड कुनिहार के समीप मैरिज हाल में आयोजित की जाएगी। इकाई के प्रधान धनीराम तनवर ने बताया कि यह बैठक 11 नवम्बर को सुबह 11 बजे आरम्भ होगी। इकाई ने सभी पुलिस पेंसनरो से आग्रह किया है कि सभी समय पर पहुंच कर बैठक में भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओं बारे चर्चा कर, अपने अपने सुझाव व विचार रखकर समस्याओं का हल करने बारे योजना बनाएं।