शिव महापुराण कथा के दसवें दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
( words)
प्राचीन शिवमंदिर दाड़लाघाट में चल रहे शिव महापुराण कथा के दसवें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।आचार्य भगत राम नड्डा ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की कथा सुनाई। उन्होंने जीवों के कर्म एवं गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि मानव स्वयं ही अपने सुख दुख का कारण है। इस महायज्ञ के अंतिम दिन 11 सितंबर को वैष्णो गिरी जी महाराज की चतुर्थी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बाबा महन्त जयदेव गिरी महाराज ने कहा है कि बुधवार 11 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय भक्तों से प्रार्थना है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।